नयागांव में निकली भगवान की भव्य शोभा यात्रा
सोनपुर में रविवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नयागांव में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झाकियाँ शामिल थीं। भाजपा नेताओं ने शोभा यात्रा की...

सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नयागांव में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई इस शोभा यात्रा का शुभारंभ भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, भाजपा नेता विनोद सिंह सम्राट, डा. पंकज कुमार सिंह, उदय सिंह ने भगवा ध्वज दिखा कर किया । शोभा यात्रा में शामिल राम-सीता , लक्ष्मण और हनुमान की आकर्षक झाकियों को देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु नर-नारियों का सैलाब उमड़ पड़ा था । शोभा यात्रा में विष्णु तिवारी, निशु सिंह, कुंअर किशन, मुकेश सिंह, निरजकांत पाठक, संजीत सिंह, मंजीत सिंह, भानु प्रताप यादव के अलावा विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल , धर्म जागरण और हिन्दू धर्म संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। श्रद्धालुओं ने जगह- जगह भगवान की आरती उतारी और शोभा यात्रा में शामिल लोगों का जमकर स्वागत किया । शोभा यात्रा डुमरी बुजुर्ग गांव स्थित मां कालरात्रि मंदिर परिसर से निकल कर राजापुर, बरियारचक, नयागांव, रसूलपुर, हसनपुर, गोपालपुर, महदली चक, शेख डुमरी, कपूरचक, चतुरपुर, सिताबगंज बाजार होते हुए सिताबगंज बाजार पर पहुंच कर समाप्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।