जेपीयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित
जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट 2023) का परिणाम घोषित किया है। परीक्षार्थी 10 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें करीब...

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट 2023) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक मिश्रा ने जानकारी दी कि परीक्षार्थी 10 अप्रैल से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।इससे पहले, 23 मार्च को यह परीक्षा विश्वविद्यालय के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आयोजित की गई थी। करीब 900 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसे मल्टीपर्पज परीक्षा भवन और राजेंद्र कॉलेज केंद्रों पर संपन्न कराया गया था। परीक्षा में 17 विभागों में शोध के लिए प्रवेश को दो पेपर - एक वस्तुनिष्ठ और एक विषय आधारित - लिए गए थे। सामान्य वर्ग के लिए 50% और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक उत्तीर्णांक निर्धारित किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।