जेपीयू में पीजी में 30 तक नामांकन को आवेदन
छपरा में जेपी विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में शैक्षणिक दस्तावेज़ अपलोड करना...

छपरा। जेपी विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र कल्याण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं 30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय स्नातक तृतीय वर्ष का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र एवं अन्य शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म की जांच की जाएगी। इसके बाद पांच मई को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी और उसमें शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन 10 मई तक लिया जाएगा। दूसरी मेधा सूची 15 मई को जारी होगी, जिसके तहत नामांकन 20 मई तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।