One-Day Employment Camp in Chapra for Apprenticeship Selection सारण में 25 को लगेगा रोजगार शिविर, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsOne-Day Employment Camp in Chapra for Apprenticeship Selection

सारण में 25 को लगेगा रोजगार शिविर

छपरा में 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक निजी कंपनी द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिए चयन होगा। पात्रता 8वीं से 12वीं कक्षा और आयु 18 से 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
सारण में 25 को लगेगा रोजगार शिविर

छपरा, नगर प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान इन 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार -सह - मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार शिविर में एक निजी कंपनी के द्वारा अप्रेंटिसशिप- मशीन ऑपरेटर पद के लिये अभ्यर्थियों का चयन होगा। इस पद के लिए पात्रता आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा है । आयु 18 से 30 वर्ष है। कार्य क्षेत्र हिमाचल प्रदेश है। चयन के माध्यम साक्षात्कार होगा। चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक 12 हजार रुपये वेतन के अलावा रहने- खाने को मुफ्त ज्वाइनिंग मिलेगी। कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं लगेगा। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो । नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से होता है । कोई स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है । अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन के लिये संपर्क किया जा सकता है । मढ़ौरा के गैर निबंधित क्लीनिक, नर्सिंग होम व दवा दुकानों की होगी जांच अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने औषधि नियंत्रक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को लिखा पत्र, एक सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के सभी गैर निबंधित क्लीनिक, नर्सिंग होम व दवा दुकानों की जांच की जाएगी और इसकी सूची जिला को एक सप्ताह के अंदर मुहैया कराई जाएगी । इसके लिए छपरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने जिला औषधि नियंत्रक सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी पत्र लिखा है। इस पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि जिले में गैर निबंधित सभी क्लीनिक, नर्सिंग होम और दवा दुकानों की सूची एक सप्ताह के अंदर भेजी जाए ताकि गैर वाजिब तरीके से संचालित किये जा रहे क्लीनिक, नर्सिंग होम और दवा दुकानों पर कार्रवाई की जा सके। यह कार्रवाई प्रमोद कुमार द्वारा सिविल सर्जन से आरटीआई के तहत मांगी गयी जानकारी के बाद शुरू की गई है। इस बाबत मढ़ौरा में भी सभी क्लीनिक, नर्सिंग होम और दवा दुकानों की जांच कर गैर निबंधित पाए जाने वाले क्लिनिक, नर्सिंग होम और दवा दुकानों की जांच कर सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।