PM Urban Housing Scheme First Installment of 840 Beneficiaries Released in Parsa परसा नगर पंचायत के 840 लाभुकों को पीएम आवास की पहली किस्त, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPM Urban Housing Scheme First Installment of 840 Beneficiaries Released in Parsa

परसा नगर पंचायत के 840 लाभुकों को पीएम आवास की पहली किस्त

नगर पंचायत परसा बाजार में पीएम शहरी योजना के तहत 840 लाभार्थियों को पहली किस्त भेजी जा रही है। ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि पहले दिन 25 लाभार्थियों के अकाउंट में राशि क्रेडिट की गई। योजना के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
परसा नगर पंचायत के 840 लाभुकों को पीएम आवास की पहली किस्त

परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री शहरी योजना अंतर्गत कुल 840 लागू को पीएम आवास की पहले किस्त भेजी जा रही है। ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को सर्वर पर लोड अधिक रहने के कारण 25 लाभुकों को ही उनके अकाउंट में सीएफएमएस के माध्यम से राशि क्रेडिट कराई जा सकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रथम किस्त से लाभुकों को पीएम आवास योजना अंतर्गत नींव देकर दीवाल खड़ी कर लेना है।इसके बाद दूसरी किस्त में एक लाख जबकि अंतिम किस्त में पचास हजार रुपये लाभुकों को भेजे जायेंगे।मालुम हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद विभिन्न वार्डो से 1010 लाभुकों का पीएम आवास योजना के लिए सर्वे किया गया है,जिसमें 840 लाभुकों की अनुशंसा कर दी गई है और राशि भेजी जा रही हैं। शेष लाभुकों को भी इसका वेरिफिकेशन कराए जाने के बाद योजना का लाभ मिलेगा। - परसा पुलिस ने वाहन चेकिंग में तीस हजार का चालान काटा परसा,एक संवाददाता। बाजार में बढ़ती भीड़ व आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस की वाहन चेकिंग लगातार जारी है। साथ ही मुख्य बाजार में बाइक या कार,ऑटो या अन्य वाहनों को खड़ी कर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न करने,ट्रिपल लोडिंग,बिना हेलमेट,रॉग साईड से गुजर रहे बाईक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परसा बाजार के मुख्य दारोगा राय चौक,थाना रोड एवं हाई स्कूल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों पर आर्थिक दंड लगाते हुए तीस हजार रूपए का चालान काटा गया। प्रत्येक दिन हो रही वाहन चेकिंग से बाईक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।