सीएसपी लूटकांड में एक और अभियुक्त गिरफ्तार
मकेर पुलिस ने सीएसपी लूट मामले में सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इससे पहले दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जानकारी दी। साथ...

मकेर। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार के सीएसपी संचालक से लूट मामले में मकेर पुलिस ने एक और अभियुक्त परसा सगुनी के सूरज कुमार को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेजा। मालूम हो कि इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बाकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। राजेंद्र पार्क स्थित स्लम बस्ती में पोषण पखवारा मनाया छपरा, एक संवाददाता। राम जयपाल कॉलेज कीराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहर के राजेंद्र पार्क स्थित स्लम बस्ती में पोषण पखवारा मनाया। लोगों ने सही और संतुलित आहार के महत्व के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व दो के संयुक्त तत्वाधान में की गई। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम में मंजीत कुमार ,राज राय, शारदा कुमारी, अंकिता कुमारी ,निधि कुमारी समेत कई अन्य सदस्यों ने योगदान दिया। फाइनल मैच में माली टोला ने गुर्दाहा को पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में नरसिंह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। उद्घाटन मांझी थानाध्यक्ष आईपीएस संकेत कुमार,अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, जनसुराज नेता उदय शंकर सिंह,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार राय उर्फ बिटटू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला गुर्दाहा बनाम माली टोला के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माली टोला की टीम ने कुल 61 रन बनाए जबकि जबाबी पारी खेलते हुए गुर्दाहा की टीम ने कुल आठ ओभर पर 41 रन बना पाई। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि उदय शंकर सिंह,और विशाल कुमार राय उर्फ बिटटू राय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।