वर्ल्ड सोशल स्टडीज ओलम्पियाड परीक्षा में श्रेया प्रथम
युवा पेज र पर निर्धारित रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। श्रेया महम्मूद चौक की रहने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय रैंक में प्रथम स्थान आने पर ...

छपरा, एक संवाददाता। सारण की बेटी श्रेया राज ने वर्ग नौ के लिए आयोजित वर्ल्ड सोशल स्टडीज ओलम्पियाड परीक्षा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। श्रेया महम्मूद चौक की रहने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय रैंक में प्रथम स्थान आने पर श्रेया राज को नकद पुरस्कार के साथ गोल्ड मेडल और इंटरेनशनल सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। श्रेया राज की इस सफलता पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव बड़े पापा अभिषेक कुमार, स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार व अन्य ने खुशी जताई। जेपीयू में परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर (2024-2028) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 17 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्र के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवश्यक कागजात के साथ संबंधित महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा प्रपत्र, विषयवार विवरणी व संबंधित डेटा की साफ्ट कॉपी को जमा करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबंधित महाविद्यालयों से निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा न होने पर जताई नाराजगी छपरा, एक संवाददाता। 2024 -28 ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने पर भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन ने नाराजगी जतायी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि स्नातक सत्र 2024-28 की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार को आयोजित होनी थी लेकिन परीक्षा नहीं होने से छात्र-छात्राओं को मायूसी के साथ घर लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।