राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के लिए टीम चयनित
सारण जिले के 20 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर के लिए किया गया है। ये प्रतिभागी 25 से 29 मार्च तक बेतिया में आयोजित शिविर में भाग लेंगे। जिला मुख्य आयुक्त ने बताया कि शिविर का...

बेतिया में 25 से 29 मार्च तक शिविर आयोजित छपरा, एक संवाददाता। राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में सारण के 20 प्रतिभागी का चयन किया गया है। चयनित सभी स्काउट और गाइड जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज व जिला प्रशिक्षक प्रणव के नेतृत्व में शिविर में भाग लेगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर बताया है कि जिले के एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली,उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर, उच्च विद्यालय जलालपुर,उच्च माध्यमिक विद्यालय हसुलाही देवरिया,राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला, राय साहब कालिका सिंह उच्च विद्यालय खलपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुरा,उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरा,राजेंद्र कॉलेजिएट छपरा,जिला मुख्यालय दल के 20 स्काउट और गाइड चयन राज्य स्तरीय शिविर में हुआ है।यह टीम मंगलवार को सुबह छपरा बस स्टैंड से बस के द्वारा बेतिया के लिए रवाना होगी।जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर 25 से 29 मार्च तक बेतिया(पश्चिमी चंपारण) के लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में संचालित किया जाएगा।सोनू,प्रिंस,उत्सव,आयुष,मोहित,मुकुल,अजीत,विवेक,हार्दिक,राजा,गाइड खुशी,मधु, खुशी,नंदनी,राधा रानी,बिट्टू यादव,नंदनी शामिल है। शिक्षक संघ की बैठक में लंबित समस्याओं पर विचार छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लंबित समस्याओं पर विचार किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की। संघ के संरक्षक,ब्रजेश कुमार सिंह व प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण मुद्दों में पर विस्तृत रूप से चर्चा किया । प्रोन्नति, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ, चिकित्सा अवकाश, एसीपीएस का बकाया, मातृत्व अवकाश व अन्य लंबित बकाया, नियोजित शिक्षकों के दिसंबर जनवरी व फरवरी माह का वेतन, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान, नगर निगम क्षेत्र के 8 किलोमीटर की परिधि वाले विद्यालयों को शहरी आवास भत्ता का लाभ जैसे लंबित समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। छपरा नगर के सचिव अनिल कुमार सिंह ने शिक्षक समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन संरक्षक, जिलाध्यक्ष व प्रधान सचिव को दिया । शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।आलोक कुमार सिंह, संजय कुमार, हरि कुमार मिश्रा, विकास कुमार, समसूदौला सिद्दीकी, राजू दास, सत्येंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह,अमरेंद्र कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे। परसा के परसादी दियर में शराब भट्ठियों पर छापेमारी परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने छापेमारी करते हुए परसादी दियारा क्षेत्र में कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाया गया इस छापेमारी अभियान के दौरान करीब 3000 लीटर कच्चा महुआ शराब भी बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक लगने क के साथ ही धंधेबाज भागने में सफल रहे।वहीं पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराबियों में परसादी का प्रदीप कुमार एवं मिर्जापुर का नीतीश कुमार शामिल हैं।दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं रविवार की दोपहर बाद जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।