अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम
त्र के मानोपाली में सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग पेज तीन की पूर्व में गयी लीड और इसे एक साथ लेकर अम्ब्रेला हेडिंग के साथ पैकज में कृपया करें छपरा/ बनियापुर हमारे संवाददाता/ एप्र।...

छपरा/ बनियापुर हमारे संवाददाता/ एप्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूली बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मेथवलिया चौक पर रोड जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। मालूम हो कि गड़खा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के राजकुमार राम की पुत्री वंशिका को पिकअप वैन ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधिया पुल के पास रौंद दिया। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जब बच्ची स्कूल जा रही थी तभी अनियंत्रित पिकअप ने उसे कुचल दिया। उसके बाद लोगों ने बच्ची को शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। नाराज लोग डीएम और एसपी के बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे थे। करीब दो किलोमीटर में स्कूल बस से लेकर अन्य राज्यों को जाने वाली लम्बी दूरी की बसें फंसी रहीं। जानकारी हो कि बच्ची के परिवार वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया में रेलवे क्वार्टर में रहते थे। अपने रिश्तेदार के साथ बच्ची स्कूल जा रही थी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी। दूसरी तरफ छपरा बनियापुर मार्ग पर मगाईडीह के समीप बाइक सवार को चार पहिया वाहन धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुर्कवालिया गांव के रहने वाला 55 वर्षीय शैलेंद्र कुमार सिंह बताया जाता है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम छपरा सदर पुलिस ने कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।