बैग बनाने वाले की बेटी बनी सेकेंड जिला टॉपर
केवटी के लालगंज पंचायत के बाढ़ दिघियार गांव की आफरीन ने इंटर आर्ट्स में 459 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरी रैंक हासिल की है। उसके पिता एक बैग फैक्ट्री में काम करते हैं और उसकी मां गृहिणी हैं। आफरीन ने...

केवटी। प्रखंड की लालगंज पंचायत के बाढ़ दिघियार गांव निवासी मो. जाकिर अंसारी तथा अफसाना खातून की पुत्री आफरीन इंटर आर्ट्स में 459 अंक प्राप्त कर जिले की सेकेंड टॉपर बनी है। आफरीन के पिता बैग बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। मां अफराना गृहिणी हैं। आफरीन हाईयर सेकेंडरी स्कूल दिघियार उर्दू की छात्रा है। आफरीन ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि लक्ष्य साधकर की गयी मेहनत से मंजिल दूर नहीं होती। वह अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से शिक्षा या प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। आफरीन का घर बाढ़ दिघियार तथा ननिहाल नजदीक के दिघियार गांव में है। दिघियार के सरपंच मो. जावेद अशफाक, शिक्षक खुर्शीद आलम तथा प्रो. शहजाद मंजर सहित ग्रामीणों ने आफरीन को सफलता को लेकर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।