Bihar Government Allocates 14 7 Crore for Jalal Municipal Development विकास के लिए 14 करोड़ 70 लाख रुपये की सौगात, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Government Allocates 14 7 Crore for Jalal Municipal Development

विकास के लिए 14 करोड़ 70 लाख रुपये की सौगात

बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने जाले नगर परिषद के विकास के लिए 14 करोड़ 70 लाख रुपये की सहायता दी है। इसमें सड़क, नाला निर्माण और पोखरों के जीर्णोद्धार शामिल हैं। जलवायु परिवर्तन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 10 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
विकास के लिए 14 करोड़ 70 लाख रुपये की सौगात

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार ने जाले नप के विकास के लिए 14 करोड़ 70 लाख रूपये की सौगात दिया है। इसमें 10 करोड़ 59 लाख की लागत से जाले थाना से बाजार होते हुए बेलदार टोली तक सड़क एवं नाला का निर्माण, जलजीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत एक करोड़ 94 लाख की लागत से धोबाही पोखर एवं एक करोड़ 89 लाख की लागत से लतराहा स्थित पुरनी पोखर का जीर्णोद्धार एवं 27 लाख की लागत से वार्ड छह में सड़क का निर्माण शामिल है।

इस संबंध में मंत्री ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से जलवायु परिवर्तन और वर्षा में कमी व भू-गर्भ जल का अत्यधिक दोहन के कारण भू-जल स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसे देखते हुए नगर परिषद अंतर्गत पोखर का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। वहीं दूसरी ओर जाले में लगातार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जाले थाना से जाले हाट, महादेव मंदिर भताही होते हुए जाले बेलदार टोली एसएच 97 तक सड़क एवं नाला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। वार्ड छह में जफर हसन के घर से सुभाष चौक तक आरसीसी नाला का नव निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। वार्ड दो स्थित मंगल सिंह के घर से रेलवे ट्रैक खट्टर बैठा के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला का नव निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति तथा अग्रधन के लिए 90 हजार सात सौ राशि की निविदा बुडको द्वारा निकाली गयी है। इस सड़क व नाला के निर्माण हो जाने से वर्षों से सड़क बिहीन इस मुहल्ला के रजक समुदाय को एक अदद पीसीसी सड़क मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।