बंगाल हिंसा के लिए सीएम ममता जिम्मेदार : मंगल
दरभंगा के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बंगाल में हो रही हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। उन्होंने 24 अप्रैल को पीएम मोदी की जनसभा को...

दरभंगा। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बंगाल में लगातार हो रही हिंसा के लिए वहां की निरंकुश सरकार और उसके मुखिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जम्मिेवार हैं। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। ये बातें उन्होंने मंगलवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। यह प्रेस वार्ता आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के बिदेश्वर स्थान में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बुलायी गयी थी। मंत्री श्री पांडे ने कहा कि संपूर्ण मिथिला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जनसभा को लेकर संपूर्ण दरभंगा के लोग उत्साहित हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला को कई सौगातें दी हैं। आगामी 24 अप्रैल को वे फिर से मिथिलावासियों को सौगात देने आ रहे हैं। प्रेस वार्ता में सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, दरभंगा पश्चिमी जिला अध्यक्ष प्रो. आदत्यि नारायण चौधरी मन्ना, पूर्वी जिला अध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, संगीता साहू, सोनी पूर्वे, जिला मंत्री राहुल पासवान, बालेन्दु झा, जिला मीडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी, सुंदरलाल चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, अमरनाथ सिंह, आईटी सेल संयोजक भद्रकांत चौधरी, ज्योति कृष्ण झा लवली, संजीव बलिदानी थे।
मोदी और नीतीश के नेतृत्व में हो रहा विकास
अलीनगर। केंद्र में नरेंद्र मोदी मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नेतृत्व में विकास की धारा बह रही है। ये बातें मंगलवार को नरमा गांव में भाजपा नेता पप्पू सिंह के आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कही। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, जिलाध्यक्ष विनय पासवान और भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पीएम के स्वागत में अलीनगर से बेहतर भागीदारी की चर्चा की। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज नंदन पटेल, लाल मोहन प्रसाद, मंडल संयोजक लाल मुखिया, मुनींद्र यादव, मोहन मुखिया, सीता देवी, शिवशंकर झा, मदन साहू, संजय पासवान, प्रदेश महामंत्री मीना झा थे।
सपना भारती, सुधा देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।