Bihar s Divyanshu Shekhar Jha Achieves All India Rank 59 in UPSC Exam विद्यांशु शेखर झा को यूपीएससी की परीक्षा में मिली 59वीं रैंक, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar s Divyanshu Shekhar Jha Achieves All India Rank 59 in UPSC Exam

विद्यांशु शेखर झा को यूपीएससी की परीक्षा में मिली 59वीं रैंक

सिंहवाड़ा के भवानीपुर निवासी विद्यांशु शेखर झा ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 59 हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रांची में रहकर उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। विद्यांशु वर्तमान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
विद्यांशु शेखर झा को यूपीएससी की परीक्षा में मिली 59वीं रैंक

सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी विद्यांशु शेखर झा ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 59 लाकर सिंहवाड़ा का नाम रौशन किया है। सुनील कुमार झा एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका विद्या झा के पुत्र दिव्यांशु शेखर को शुभकामनाएं एवं शुभाशीष देने वालों का तांता लगा हुआ है। रांची में रहकर विद्यांशु ने संघ लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 59 प्राप्त किया है। उनकी सफलता की जानकारी मिलते ही पूरे गांव मे खुशी का माहौल है। उन्होंने यूपीएससी 2022 सिविल सेवा परीक्षा भी पास की है। वर्तमान में वे आईएफएस अधिकारी का प्रशक्षिण ले रहे हैं। वद्यिांशु ने अपनी पढ़ाई बारियातु, रांची से की है। उन्होंने वीआईटी, वेल्लोर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। उनकी छोटी बहन ने एम्स, जोधपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। उनकी सफलता और दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणामों से परिजनों में काफी खुशी है। मुखिया पिंकी देवी, सुबोध साह, उप सरपंच बजरंगी साह, अशोक साह आदि ने उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।