BJP Accelerates Preparations for PM Modi s Rally in Mithila on April 24 मिथिला पर प्रधानमंत्री मोदी की है विशेष नजर : दलसानिया, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP Accelerates Preparations for PM Modi s Rally in Mithila on April 24

मिथिला पर प्रधानमंत्री मोदी की है विशेष नजर : दलसानिया

दरभंगा में 24 अप्रैल को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी के लिए भाजपा ने सक्रियता बढ़ाई है। पार्टी ने समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचने और अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने का आह्वान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 20 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
मिथिला पर प्रधानमंत्री मोदी की है विशेष नजर : दलसानिया

दरभंगा। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के बिदेश्वरस्थान में प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी रैली की सफलता के लोकर के लिए भाजपा ने सक्रियता तेज कर दी है। शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने वृहत बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि संपूर्ण मिथिला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर है। वे बिहार के आम जन खासकर मिथिला क्षेत्र के लोगों की सदैव चिंता करते हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से समाज के अंतिम पंक्ति तक संपर्क स्थापित कर आम जन को आमंत्रण पत्र देने व अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनश्चिति करने का आह्वान किया। पथ नर्मिाण मंत्री नितिन नवीन ने जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठनात्मक समन्वय एवं जनसंपर्क अभियान को और तीव्र गति देने पर बल दिया। राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर संपूर्ण दरभंगा के लोग उत्साहित हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला के लिए अनेकों सौगातें दी हैं एवं 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री फिर से मिथिला वासियों को सौगात देने आ रहे हैं। मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मछुआरा समाज के लोगों लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरभंगा के प्रति गहरा लगाव है। उन्होंने संपूर्ण मिथिला खासकर दरभंगा के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि पूरे दरभंगा जिले से हजारों की संख्या में महिलाओं की भागीदारी सुनश्चिति की गई है। बैठक में हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, प्रदेश मंत्री त्रिवक्रिम सिंह, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, मीना झा, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, सुनील चौधरी, अभयानंद झा, राजेश रंजन, सोनी पूर्व, संगीता साह, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, विकास रजक, श्रवण कुमार मश्रिा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।