कार ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन जख्मी
21 मई की रात अतरबेल-जाले एसएच पर एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो को ठोकर मार दी, जिससे टेम्पो चालक नीरज कुमार और संतोष महतो जख्मी हो गए। नीरज की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच और फिर...

सिंहवाड़ा। अतरबेल-जाले एसएच पर गत 21 मई की रात सनहपुर श्याम चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने टेंपो में ठोकर मार दी। इस घटना में टेंपो पर सवार चालक एवं दूसरा सवार युवक जख्मी हो गया, जबकि कार चालक भी चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने टेंपो चालक रतनपुर निवासी 25 वर्षीय नीरज कुमार एवं टेम्पो में सवार संतोष महतो को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद नीरज कुमार को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में उसकी हालत नाजुक देख वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि नीरज अपने ग्रामीण संतोष महतो के साथ भरवाड़ा से रतनपुर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने टेंपो में ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। नजदीक में स्थित सनहपुर पुलिस चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने टेंपो चालक की हालत गंभीर देख उसे अबिलंब सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी से उपचार के बाद घर पहुंचे दूसरे जख्मी संतोष महतो की हालत बिगड़ने लगी तो गुरुवार को उसे भी इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त से गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।