Chaitra Navratri Celebration Concludes with Havan in Darbhanga श्यामा मंदिर में किया गया हवन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsChaitra Navratri Celebration Concludes with Havan in Darbhanga

श्यामा मंदिर में किया गया हवन

दरभंगा में श्यामा मंदिर में चैती नवरात्र का समापन हवन के साथ हुआ। मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति ने इसका आयोजन किया, जिसमें प्रो. संतोष पासवान और मधुबाला सन्हिा ने भाग लिया। डॉ. एसएम झा ने बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 9 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
श्यामा मंदिर में किया गया हवन

दरभंगा। श्यामा मंदिर में चैती नवरात्रा का हवन के साथ समापन हुआ। मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति की ओर से मन्दिर परिसर में चैती नवरात्र का आयोजन किया गया। यजमान न्यासी सदस्य सह संस्कृत विवि के स्नातकोत्तर साहत्यि विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. संतोष पासवान थे। हवन में न्यास की ओर से प्रभारी सह सचिव मधुबाला सन्हिा भी सम्मिलित हुईं। न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ. एसएम झा ने बताया कि यह आयोजन सर्व कल्याणार्थ किया गया। अब हम लोग आषाढ़ी नवरात्र की तैयारी में जुटेंगे। रामचरितमानस परायण यज्ञ का समापन आज

दरभंगा। माधेश्वर परिसर स्थित लक्ष्मीश्वरी मां तारा मंदिर में वासंती नवरात्र के मौके पर सनातन प्रकल्प संरक्षक ट्रस्ट, दरभंगा की ओर से श्री रामचरितमानस परायण यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसका समापन बुधवार को शाम 05.30 बजे होगा। इसका आयोजन दरभंगा राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह के सौजन्य से ट्रस्ट के वरीय संरक्षक अशोक चंद्र चौधरी के सहयोग से किया जा रहा है। यज्ञ के समापन पर गाय के शुद्ध घी से बने भंडारा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह जानकारी पं. महेश कांत झा ने दी है।

श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ रही भीड़

सुरहाचट्टी। गोरापट्टी गांव के ठाकुरबाड़ी परिसर में चल रहे साप्ताहिक श्रीमदभागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ से वातावरण भक्ति मय हो गया है। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलाचरण के बाद काशी से आए कथा वाचक आचार्य चंदन तिवारी ने अश्वत्थामा द्वारा द्रौपदी के पुत्रों का मारा जाना, इस प्रसंग पर विशेष दृष्टांत देकर सभी श्रोताओं को कथा का श्रवण कराया। इससे पूर्व वेदी पूजन, भागवत परायण, रामचरितमानस पारायण एवं प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।