न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में ओटी चालू करने की कवायद तेज
डीएमसीएच की नई सर्जिकल बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर और ब्लड बैंक चालू करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। प्राचार्य डॉ. अलका झा और अन्य अधिकारियों ने वहां का निरीक्षण किया। जल्दी ही मरीजों के ऑपरेशन...

डीएमसीएच की न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर और ब्लड बैंक चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा, अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी व उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, एनेथेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह आदि ने बुधवार को वहां का जायजा लिया। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि शीघ्र ही नए सर्जरी भवन में मरीजों का ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। जो कमी है उसे बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया है। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ ओटी लाइट की कमी है। कुछ अन्य कमियां हैं जिन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा। पूछताछ काउंटर भी इस भवन में शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।