पृथ्वी का बढ़ता तापमान वैश्विक चिंता
दरभंगा में महारानी कल्याणी कॉलेज में एनएसएस और भूगोल विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने बताया कि पृथ्वी का तापमान बढ़ना...

दरभंगा, । महारानी कल्याणी कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण सह व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि पृथ्वी का बढ़ता तापमान आज वैश्विक चिंता का विषय है। इस दिशा में सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट जल, जीवन व हरियाली योजना पृथ्वी के संरक्षण में अहम है और आज विश्व को राह दिखा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. रमेश कुमार यादव, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रीता कुमारी, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो. परवेज अख्तर, बर्सर डॉ. शम्से आलम, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आलोक प्रभात, खेल पदाधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र सहित शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।