Earth Day Celebrations at Lalit Narayan Mithila University Speech Competition Highlights Environmental Issues भाषण प्रतियोगिता में जूलॉजी की प्रिया प्रथम, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEarth Day Celebrations at Lalit Narayan Mithila University Speech Competition Highlights Environmental Issues

भाषण प्रतियोगिता में जूलॉजी की प्रिया प्रथम

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने पृथ्वी दिवस पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। पहले दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
भाषण प्रतियोगिता में जूलॉजी की प्रिया प्रथम

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शनिवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने हमारी शक्ति हमारा ग्रह तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मुद्दे एवं चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के लगभग डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा प्रिया कुमारी को प्रथम स्थान, वनस्पति शास्त्र विभाग के छात्र प्रेम प्रकाश कुमार को द्वितीय स्थान एवं इसी विभाग के छात्र सुजीत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका में स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. प्राची मारवाहा एवं अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शांभवी झा शामिल थे।

प्रतिभागियों ने कहा कि शक्ति का तात्पर्य स्वस्थ पृथ्वी के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के संसाधनों का उचित अनुपात में उपयोग से है, जिसे हम सभी बुद्धिजीवी लालची मानव ने अत्यधिक दोहन किया है और यह सिलसिला लगातार जारी है। आर्थिक प्रगति एवं तकनीक के अत्यधिक विकास के कारण मानव ने इस एकमात्र जीवन दायिनी ग्रह पृथ्वी को इस प्रकार से प्रभावित किया है कि पर्यावरण का संरक्षण करना अत्यधिक आवश्यक हो गया है।

इस अवसर पर शिक्षकों ने बताया कि पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे विश्व को एक साथ मिलकर प्रयास करना चाहिए, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर अपने व्यवहार को इस प्रकार से परिवर्तन करना चाहिए की प्रकृति का संरक्षण संभव हो सके। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि शिखा एवं डॉ. मनु राज शर्मा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।