Fire Accident in Hanuman Nagar 20 Houses Burnt One Child Dies अगलगी में झुलसने से छह वर्षीय बालक की मौत, 20 घर राख, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Accident in Hanuman Nagar 20 Houses Burnt One Child Dies

अगलगी में झुलसने से छह वर्षीय बालक की मौत, 20 घर राख

हनुमाननगर के नियाम छतौना गांव में शनिवार शाम एक भीषण आग लग गई। इस घटना में 20 घर जलकर खाक हो गए और एक छह वर्षीय बालक ऋषि की आग में झुलसने से मौत हो गई। आग के समय अधिकांश ग्रामीण खेतों में काम कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 30 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी में झुलसने से छह वर्षीय बालक की मौत, 20 घर राख

हनुमाननगर। प्रखंड के नियाम छतौना गांव में शनिवार की शाम हुई अगलगी में 20 घर जलकर खाक हो गये। वहीं, आग में झुलसने से एक बालक की मौत हो गयी। उसकी पहचान गांव के ही विजय यादव के छह वर्षीय पुत्र ऋषि के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकतर लोग गेहूं की कटनी और थ्रेशरिंग में लगे थे। आग सबसे पहले किस घर में और कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिली है। आग की लपटें देखकर लोग गांव की ओर दौड़े और आग पर नियंत्रण का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते उसने एक-एक कर अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोग घर में रखे सामान को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

ग्रामीणों ने कहा कि अगलगी के समय विजय यादव का छह वर्षीय पुत्र ऋषि घर में सोया हुआ था, जो झुलस गया। उस परिवार के सभी लोग खेत में गेहूं काट रहे थे। जब तक लोग वहां पहुंचकर उसे घर से निकालते, वह बुरी तरह झुलस चुका था। लोग उसे लेकर हनुमाननगर पीएसचसी की ओर चले, पर उसने रास्ते में ही दम

तोड़ दिया।

इस अगलगी में राज नारायण यादव, विजय यादव, तेजो यादव, कैलाश यादव, बेचन यादव, मौजे यादव, जय किशोर यादव, विमलेश यादव, कारी यादव, बेचन यादव, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, अजय यादव, विजय यादव, शंभू यादव और सिकंदर यादव के घर में रखे अनाज, कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। संजय यादव टेंट का काम करता था। उसके टेंट के सभी सामान जलकर राख हो गए। वहीं, जय किशोर यादव का 100 बोरा से ऊपर तैयार गेहूं जल गया। सुरेंद्र यादव की दो भैंस भी बुरी तरह जल गई। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक कर्मी आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास में जुटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।