अगलगी में दो लाख नगद सहित लाखों के सामान जले
कमतौल के महथा पोखर पर हरिचन राय के घर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाते समय हरिचन और उनकी पत्नी झुलस गए। 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी थी, लेकिन सभी सामान और दो लाख रुपये आग...

कमतौल। अहियारी दक्षिणी के महथा पोखर पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे हरिचन राय के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस घटना में दो लाख रुपये नगद सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में हरिचन राय और उनकी पत्नी का हाथ-पांव भी आग बुझाने के दौरान आंशिक रूप से झुलस गया। पीड़ित गृहस्वामी हरिचन राय ने बताया कि उनके घर में जिस वक्त आग लगी, सभी लोग सो रहे थे। झुलसा देने वाली तपिश का अनुभव होते ही उनके परिवार के सभी सदस्यों की नींद टूटी तो देखा कि उनके घर के चारों तरफ आग की भयंकर लपटें उठ रही हैं। सबसे पहले उन्होंने अपने बच्चों को बाहर निकाला। फिर सामान बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ भी बचा नहीं सके। तब तक शोर सुनकर काफी लोग भी जमा हो गए। जैसे-तैसे भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 25 अप्रैल को उनकी बड़ी पुत्री की शादी थी। इसलिए वे उसकी शादी के लिए जेवर, कपड़े, फर्नीचर, भोजभात का सामान आदि की खरीदारी कर चुके थे। शनिवार को ही बैंक से दो लाख रुपये निकालकर घर लाया था। आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। जमीन-जायदाद के कागजात भी नष्ट हो गए। घर के बाहर चारों तरफ लगे पेड़ भी झुलस गए। अगलगी के बाद घर में न तो कुछ खाने को बचा है और न ही पहनने को। हरिचन राय और उनकी पत्नी बताते-बताते जोर-जोर से रोने लगे। कहने लगे कि अब उनकी पुत्री की शादी कैसे होगी। कुछ भी नहीं बचा। माता-पिता को रोता देख जिस पुत्री की शादी थी वह एवं उसकी बहन और भाई भी रोने लगे। इस संबंध में जाले के सीओ वत्सांक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने हल्का कर्मचारी को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को मदद मुहैया करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।