Indian Army s Strength Celebrated in Darbhanga MP Gopal Thakur Leads Tricolor Rally तिरंगे की सलामती के लिए पूरा देश एकजुट : सांसद, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIndian Army s Strength Celebrated in Darbhanga MP Gopal Thakur Leads Tricolor Rally

तिरंगे की सलामती के लिए पूरा देश एकजुट : सांसद

दरभंगा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय सेना की ताकत और नई तकनीकों की सराहना की। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि देश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 9 May 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
तिरंगे की सलामती के लिए पूरा देश एकजुट : सांसद

दरभंगा। भारतीय सेना विश्व स्तर पर अपनी मजबूती तथा नयी तकनीकों के लिए चर्चित है। साथ ही अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। भारतीय तिरंगे की सलामती के लिए पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। ये बातें दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पर्री में सैकड़ों समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा की समाप्ति के बाद कही। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर की गयी सैन्य कार्रवाई के समर्थन तथा सेना के हौसले को बढ़ाने के उद्देश्य से सांसद डॉ. ठाकुर के नेतृत्व में लगभग एक किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा के माध्यम से झंडा लहराते हुए देश की सेना जिंदाबाद, जय हिंद, जय भारत, पाकिस्तान होश में आओ जैसे नारे लगाए गए।

सांसद डॉ. ठाकुर ने इस सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने वाली सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी तथा व्योमिका सिंह के कौशल तथा नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि देश की बेटी ने इस ऑपरेशन के माध्यम से विश्व स्तर पर साबित कर दिया है कि भारत की बेटी भी देश की मान-सम्मान को सुरक्षित रखने में सक्षम है। इस मौके पर संत बउआ भगवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, धनपति ठाकुर, लालकांत झा, सुधीर कुमार सिंह, माधव आजाद, दिलीप झा, रणजीत चौधरी, रामेश्वर मुखिया, नवीन कुमार, राजन सिंहा, बबलू सिंह, रणधीर सिंह पंकज झा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।