Lightning Strikes Mother and Son While Carrying Wheat in Bhedi बहेड़ी में ठनका िगरने से मां-बेटा जख्मी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLightning Strikes Mother and Son While Carrying Wheat in Bhedi

बहेड़ी में ठनका िगरने से मां-बेटा जख्मी

बहेड़ी के वलिगांव में खेत से गेहूं लाते समय मंजू देवी और उनके पुत्र अशोक पंडित पर वज्रपात गिर गया। हल्की बारिश के बीच मां-बेटा गेहूं के बोरे सिर पर उठाए हुए थे। इस घटना में अशोक का पेट झुलस गया और मंजू...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
बहेड़ी में ठनका िगरने से मां-बेटा जख्मी

बहेड़ी। अंचल क्षेत्र के वलिगांव के मदन पंडित की पत्नी मंजू देवी तथा उनके पुत्र अशोक पंडित गुरुवार को खेत से गेहूं ढोने के क्रम में वज्रपात से बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय भोला पासवान ने बताया कि गेहूं की थ्रेशरिंग के बाद बोरे में गेहूं भरकर उसे सिर पर उठाकर मािं-बेटा घर आ रहे थे। इसी क्रम में हल्की बूंदाबांदी के बीच दोनों वज्रपात की चपेट में आ गये। इससे पुत्र का पेट झुलस गया व मां का एक हाथ जख्मी हो गया। आनन-फानन में दोनों को डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। वहां दोनों का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।