Minister Sanjay Sarawagi Inspects DMCH Facilities Promises Payment to Livelihood Workers जीविका दीदियों ने मंत्री सरावगी का किया घेराव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMinister Sanjay Sarawagi Inspects DMCH Facilities Promises Payment to Livelihood Workers

जीविका दीदियों ने मंत्री सरावगी का किया घेराव

दरभंगा के राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने डीएमसीएच के नए सर्जिकल बिल्डिंग और मातृ-शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। जीविका दीदियों ने मंत्री से पिछले छह महीने से मानदेय न मिलने की शिकायत की। मंत्री ने जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 2 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
जीविका दीदियों ने मंत्री सरावगी का किया घेराव

दरभंगा। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने मंगलवार को डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बल्डिगिं और मातृ-शिशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों भवनों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। मातृ- शिशु अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पिछले छह महीने से मानदेय का भुगतान नहीं होने को लेकर उमंग जीविका के तहत सफाई का काम करने वाली जीविका दीदियों ने मंत्री का घेराव किया। श्री सरावगी ने उनकी समस्या सुनने के बाद जीविका दीदियों को जल्द भुगतान होने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री सरावगी निरीक्षण करने दोपहर करीब 12.30 बजे डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बल्डिगिं पहुंचे। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में उन्होंने इमरजेंसी, सीसीडब्ल्यू आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इमरजेंसी विभाग की एक्सरे मशीन काफी दिनों से खराब है। एक्सरे के लिए मरीजों को पुरानी इमरजेंसी बल्डिगिं स्थित एक्सरे यूनिट जाना पड़ता है। न्यू सर्जिकल बल्डिगिं में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जांच की भी व्यवस्था नहीं है। यहां के ऑपरेशन थिएटरों का काम भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। समस्याओं की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर इनकी ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।

श्री सरावगी ने बारी-बारी से कई वार्डों में इलाजरत मरीजों से बातचीत की। मरीजों ने इलाज और सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर वे संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जगह-जगह घूमने से समस्याओं का पता चलता है। निरीक्षण में कुछ कमियां सामने आई जन्हिें शीघ्र दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नि:शुल्क दवा वितरण में बिहार पूरे देश में अव्वल है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट में यह कहा गया है। उन्होंने वर्ष 2005 से पूर्व की राजद सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि क्या उस वक्त सरकारी अस्पतालों में ऐसी शानदार व्यवस्था थी। तब अस्पताल के अंदर मरीज के बदले बेड पर कुत्ते बैठे दिखा करते थे। आज की तारीख में सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों का भुगतान नहीं होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। अविलंब भुगतान की दिशा में वे पहल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।