PhD Admission Test 2023 at Lalit Narayan Mithila University 610 Seats Available for 3549 Candidates पीएचडी में नामांकन के लिए आज होगा टेस्ट, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPhD Admission Test 2023 at Lalit Narayan Mithila University 610 Seats Available for 3549 Candidates

पीएचडी में नामांकन के लिए आज होगा टेस्ट

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2023 का आयोजन रविवार को होगा। 23 विषयों की 610 सीटों के लिए 3549 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक ही पाली में होगी, जिसमें विभिन्न विषयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
पीएचडी में नामांकन के लिए आज होगा टेस्ट

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2023 (पीएटी) का आयोजन रविवार को किया जाएगा। कुल 23 विषयों की कुल 610 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा होगी, जिसमें तीन हजार 549 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि मुख्यालय स्थित सात अंगीभूत कॉलेजों में एक ही पाली में दो पत्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण विषयवार किया गया है। सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर इतिहास एवं मनोविज्ञान विषयों के 618 परीक्षार्थी पीएटी में शामिल होंगे। सीएम कॉलेज केंद्र पर विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र, भौतिकी एवं जंतु विज्ञान के 598 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एमएलएसएम कॉलेज केंद्र पर कॉमर्स एवं एजुकेशन के 422 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एमआरएम कॉलेज केंद्र पर अर्थशास्त्र, संगीत एवं नाट्य शास्त्र तथा मैनेजमेंट के 248 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर हिंदी व अंग्रेजी विषय के 606, कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र पर समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान एवं भूगोल विषय के 601 तथा महारानी कल्याणी कॉलेज केंद्र पर गणित, वनस्पति विज्ञान, मैथिली, दर्शनशास्त्र, संस्कृत एवं उर्दू विषय के 456 परीक्षार्थी पीएटी में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पीएटी के लिए विभिन्न विषयों में कुल तीन हजार 974 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से तीन हजार 549 पीएटी में शामिल होंगे, जबकि शेष 425 अभ्यर्थियों को पीएटी से छूट मिली है। ये परीक्षार्थी सीधे साक्षात्कार में शामिल होंगे। इस परीक्षा में सत्र 2021-23 तक स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। नेट, जेआरएफ, बेट अथवा लनामिवि की पीएटी 2020 या पीएटी 2021-22 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएटी में शामिल होने से छूट प्राप्त है। परीक्षा एक ही पाली में होगी। पूर्वाह्न 11से अपराह्न 12:15 बजे तक प्रथम पत्र तथा अपराह्न 12:30 से 01:45 तक द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। प्रथम पत्र में क्वालिटेटिव टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। द्वितीय पत्र में अभ्यर्थी के चयनित विषय से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

गौरतलब है कि पीएटी की अधिसूचना 27 जनवरी को जारी की गई थी। 29 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 28 फरवरी तक चली थी। अब तक परीक्षा की तीन तिथियां स्थगित की जा चुकी हैं। अधिसूचना के अनुसार परीक्षा का आयोजन एक मार्च को ही होना था। इस तिथि को रद्द करते हुए नौ मार्च को पीएटी के आयोजन की सूचना 24 फरवरी को जारी की गई थी। इस तिथि को भी स्थगित करते हुए परीक्षा का आयोजन 20 मार्च को निर्धारित किया गया, लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

विषयवार रिक्त सीटों व परीक्षार्थियों की स्थिति

विषय सीट परीक्षार्थी

कॉमर्स 13 210

मैनेजमेंट 04 55

एजुकेशन 40 212

म्यूजिक एंड ड्रामा 19 45

इंग्लिश 70 258

हिंदी 50 348

मैथिली 25 50

फिलोसॉफी 37 36

संस्कृत 18 34

उर्दू 24 55

बॉटनी 16 92

केमेस्ट्री 61 166

मैथेमेटिक्स 22 189

फिजिक्स 15 145

जूलॉजी 38 287

इकोनॉमिक्स 28 148

ज्योग्राफी 18 118

इतिहास 14 289

होम साइंस 09 110

पॉलिटिकल साइंस 28 216

साइकोलॉजी 46 329

सोशियोलॉजी 15 157

कुल 610 3549

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।