92 फ्रूटी पैक में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
कमतौल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 180 एमएल की 92 फ्रूटी पैक में विदेशी शराब बरामद हुई। युवक की पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई। वहीं, जाले में 675...

कमतौल। कमतौल थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के तहत बीते गुरुवार को कमतौल हाई स्कूल चौक के पास कंधे पर काला बैग लादे एक युवक को गिरफ्तार किया। बैग की तलाशी लेने पर बैग से 180 एमएल की 92 फ्रूटी पैक में विदेशी शराब बरामद की गयी। युवक की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के मरवा गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई। पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि गश्ती दल के सअनि मनीष कुमार के आवेदन पर गिरफ्तार तस्कर छोटू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 675 लीटर नेपाली शराब बरामद
जाले। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को सहसपुर पंचायत के घोघराहाचट्टी स्थित मुकेश राम के भूसे के ढेर में छुपाकर रखी 675 लीटर नेपाली शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। इस मामले में शराब की तस्करी से संबंधित एफआईआर दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।