आंधी-बारिश से िबजली के पोल हुए क्षतिग्रस्त
रविवार की रात बेनीपुर क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश से बिजली आपूर्ति में भारी व्यवधान आया। इससे बिजली विभाग को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सकरी, बेनीपुर और बिरौल में सबसे अधिक क्षति...

बेनीपुर। रविवार की रात तेज आंधी और बारिश से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर क्षेत्र में घंटों बिजली व्यवस्था चरमरायी रही। इससे बिजली विभाग को करीब 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सकरी, बेनीपुर एवं बिरौल विद्युत अवर प्रमंडल क्षेत्र में तूफान व बारिश से सर्वाधिक क्षति सकरी को हुई। एक दर्जन एलटी पोल तथा केवल क्षतिग्रस्त हुए हैं। पंडौल से सकरी के बीच 33 हजार केवीए लाइन तीन घंटे तक बाधित रही। विद्युत एसडीओ सौरव कुमार ने बताया कि मेन लाइन की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। एलटी लाइन मुर्तुजापुर, राघोपुर व मोहन बढ़ियाम में सबसे अधिक क्षति हुई है। सूत्रों के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में दो किलोमीटर एलटी तार, आधा दर्जन ट्रांसफॉर्मर का बेस पोल एवं 35 एलटी पोल क्षतिग्रस्त हैं। हरिपुर पीएसएस से पंडौल के बीच 33 हजार मैनलाइन क्षतिग्रस्त होने से तीन घंटे तक बिजली ठप रही। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बेनीपुर से बिजली ली गई। ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत हो रही है। कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति घंटों बाद बहाल कर दी गई। कमोबेश बेनीपुर एवं बिरौल विद्युत आपूर्ति सबडिवीजन की यही हाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में एलटी तार पर जगह-जगह पेड़ व टहनी गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर के ईई अमोल कुमार ने बताया कि अधिकतर जगह क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।