दरभंगा-मुंबई फ्लाइट के लगातार दूसरे दिन रद्द रहने से हुई परेशानी
दरभंगा में स्पाइसजेट की फ्लाइटें लगातार रद्द होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वे यात्री प्रभावित हुए हैं जिन्होंने मुंबई से खाड़ी देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट बुक की थी।...

दरभंगा। मुंबई और दरभंगा के बीच आने- जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी रद्द रहने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खासकर ऐसे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी जन्हिोंने खाड़ी देशों तक सफर करने के लिए मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग कराई थी। लगातार विभन्नि रूटों पर उड़ानों को रद्द किए जाने से विमानन कंपनी के रवैये को लेकर यात्री नाराजगी व्यक्त करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर समर स्लॉट में करीब दो दर्जन विमानों को स्लॉट मिलने के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ने के बजाय घटने को लेकर भी यात्री सवाल करने लगे हैं। पूरे राज्य में मुनाफे में चल रहे एकमात्र एयरपोर्ट के साथ सौतेले रवैये को लेकर यात्री स्तब्ध हैं।
शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट से दल्लिी, कोलकाता और हैदराबाद के लिए पांच जोड़ी विमानों का ही परिचालन हुआ। स्पाइसजेट की दल्लिी से यहां दोपहर 3.40 बजे आने वाली फ्लाइट को भी पिछले कई दिनों से शेड्यूल में नहीं रखा जा रहा है। बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट को अचानक बंद कर देने को लेकर भी कंपनी की ओर से कोई औपचारिक बयान अभी तक नहीं दिया गया है।
बता दें कि वर्ष 2023-24 वत्तिीय वर्ष में दरभंगा एयरपोर्ट सूबे में मुनाफा कमाने वाला एकमात्र एयरपोर्ट था। पटना और गया एयरपोर्ट घाटे में थे। दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने करीब दर्जनभर जिलों से यात्री यहां पहुंचते हैं। सुविधाओं की घोर कमी के बावजूद यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। बावजूद इसके विमानों के अनियमित परिचालन के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।