सिंहवाड़ा में शुरू हुई संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
सिंहवाड़ा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चुने हुए छात्रों को प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने को कहा गया। बहुआरा...

सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा में गुरुवार से संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने खेल के दौरान जलवे दिखाए। चुने हुए छात्रों को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए तैयारी करने को कहा गया। शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वधान में बहुआरा में आयोजित मशाल प्रतियोगिता में कनौर व तिरसठ सहित क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र शामिल हो रहे हैं। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बहुआरा के एचएम लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बहुआरा संकूल के अंतर्गत आने वाले बहुआरा, कनौर, तिरसठ आदि विद्यालयों के बच्चों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
क्रिकेट बाॅल थ्रो में गौतम कुमार व आयशा खातून सफल रहीं। लम्बी कूद में दीपेश कुमार व सलमा खातून का दबदबा बरकरार रहा। वहीं, 60 मीटर दौड़ में कशीफा नाज व मो. अफजल ने बाजी मारी। छह सौ मीटर दौड़ में दिलखुश और नूर शबा आदि बच्चों ने सफलता हासिल की। निर्णायक मंडली के सदस्य रंजन पासवान, सउद अनवर व संकुल प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद सहित समन्वयक मिर्जा एकबाल हबीब बेग, मुख्य संचालक प्रदीप कुमार मरांडी आदि शिक्षक कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। हरिहरपुर में चल रही खेल प्रतियोगिता में एचएम संयोगिता कुमारी व राजशेखर झा सहित शारीरिक शिक्षक राहुल कुमार की देखरेख में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मधुपुर रिसोर्स सेंटर में समन्वयक राजेश कुमार झा, प्रभारी चुल्हाई चौधरी, ट्रेनर सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभावान छात्रों का चयन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।