Tragic Accident Claims Life of Newlywed Youth in Baheri सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accident Claims Life of Newlywed Youth in Baheri

सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत

बहेड़ी में नवदोल गांव के बबलू सहनी की 31 मार्च को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर चोटें आई। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। बबलू का हाल ही में विवाह हुआ था। घटना ने गांव में मातमी सन्नाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत

बहेड़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रमौली गुजरौली पंचायत के नवदोल गांव के किशुन देव सहनी के पुत्र बबलू सहनी को बीते 31 मार्च को अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से इलाज के क्रम में बुधवार को उनकी मौत हो गई। घटना के समय वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने आनन फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया। उनके नाजुक हालत को देखते हुए आईजीएमएस रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने दरभंगा के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक सुरहाचट्टी हथौड़ी मुख्य सड़क में वह अपने नवटोल गांव में बाइक से कहीं जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुए भाग निकला। ठोकर लगने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल में जाकर टकरा गया। जिससे उनका सिर फट गया था। वे दो भाई दो बहन में सबसे छोटा था। पिछले महीने ही उनकी शादी हुई थी। उनके मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। पोस्टमार्टम से आने के बाद बुधवार को ही उनके पैतृक गांव में लाश का दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक की पत्नी जो मायके में थी उसे दाह संस्कार के समय ससुराल में बुला लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।