Delhi Election result Nitish JDU Chirag Paswan LJPR candidates win or loss know दिल्ली में मोदी और बीजेपी की आंधी में नीतीश और चिराग के कैंडिडेट जीते या हारे, जान लीजिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Delhi Election result Nitish JDU Chirag Paswan LJPR candidates win or loss know

दिल्ली में मोदी और बीजेपी की आंधी में नीतीश और चिराग के कैंडिडेट जीते या हारे, जान लीजिए

दिल्ली विधासनभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन उसकी सहयोगी पार्टियां नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी-आर के उम्मीदवारों के क्या नतीजे रहे, यहां देखें।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मोदी और बीजेपी की आंधी में नीतीश और चिराग के कैंडिडेट जीते या हारे, जान लीजिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आंधी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार हुई है। हालांकि, दिल्ली में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोजपा रामविलास (एलजेपी-आर) कमाल नहीं दिखा पाई। देवली विधानसभा सीट पर एलजेपी-आर की हार हुई है। वहीं, बुराड़ी सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार को भी आप के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

चिराग पासवान की एलजेपी-आर ने देवली से दीपक तंवर को मैदान में उतारा था। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम चौहान ने 36680 वोटों के अंतर से मात दी। एलजेपी-आर के दीपक 50209 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है; राजधानी में बीजेपी की जीत से जीतन मांझी गदगद

इसी तरह दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट पर जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन में शैलेंद्र कुमार को मैदान में उतारा था। लेकिन, वे भी अपना कमाल नहीं दिखा पाए। इस सीट से जेडीयू कैंडिडेट को 20601 वोटों के अंतर से आप के संजीव झा से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी जीती, एनडीए हारा; RJD बोली- बिहार चुनाव में कोई असर नहीं हो

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 40 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में करीब 27 साल बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है।