फतेहपुर में पानी भरे गड्ढे से लापता छात्र उदय का मिला शव
फोटो -परिजनों ने हत्या कर शव को पानी में फेंके जाने की जता रहे आशंका

गुरपा थाना क्षेत्र के मंझलाकला गांव में पानी भरे गड्ढे से गुरुवार की सुबह लापता छात्र उदय कुमार (11) पिता उपेन्द्र यादव का शव बरामद हुआ है। उसका साइकिल भी गड्ढे में ही मिली है, जबकि उसकी चप्पल गड्ढे के पास रखी थी। बच्चे के दोनों आंख, गर्दन व जबड़े के पास किसी नुकीले हथियार से मारने के निशान मिले हैं। इससे उसकी हत्या कर शव को उसके घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में फेंक देने की आशंका जताई जा रही है। गड्ढे से छात्र उदय का शव मिलने की खबर से गांव-इलाका में सनसनी फैल गई है। दोपहर 12 बजे साइकिल लेकर घर से निकला था
परिजनों ने बताया कि मंझलाकला गांव के उपेन्द्र यादव का पुत्र उदय कुमार धनछू स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता था। वह बुधवार को स्कूल से दोपहर 12 बजे घर आया। इसके बाद खाना खाया और अपनी छोटी बहन के लिए बिस्कुट लाने घर से साइकिल लेकर निकला। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। उदय की मां अपने छोटा बेटा का इलाज कराने के लिए चिकित्सक के पास गई थी। दोपहर बाद जब लौट कर आई तो उसे बड़े बेटे उदय के घर नहीं लौटने की जानकारी मिली। इसके बाद घर के लोग उदय की खोजबीन करने लगे। परिवार वाले ग्रामीणों के सहयोग से रात में घर के बगल स्थित चार फिट पानी भरे गड्ढे में भी उसे खोजा गया। लेकिन उसमें भी वह नहीं मिला। फिर परिजन रात दस बजे गुरपा थाना पहुंचकर उदय की गुमशुदगी की रपट लिखवाई।
दूसरे दिन उदय का शव हुआ बरामद
परिजनों व ग्रामीण ने बताया कि बुधवार की रात दो बजे तक घर के बगल स्थित जिस पानी भरे गड्ढे में उदय का खोजबीन करने के बाद न उसका शव और न ही साइकिल मिली थी। फिर दूसरे दिन गुरुवार की सुबह में उसी गड्ढे में उदय का शव पानी में उपलाता मिला। उसका साइकिल भी उसी पानी भरे गड्ढे से बरामद हुई। आशंका जतायी जा रही हे कि उदय की हत्या कर उसके शव को अहले सुबह तीन-चार के बीच में पानी भरे गड्ढे में लाकर फेंक दिया गया है। इधर, छात्र का शव मिलने की खबर पाकर गुरपा थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटना पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद रहे परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया।
कोट
मंझलाकला गांव के छात्र उदय की गुमशुदगी की शिकायत बुधवार की रात में परिजन ने दर्ज कराई थी। गुरुवार की सुबह में पानी भरे गड्ढे से शव मिला। एफएसएल टीम और खोजी कुत्ते से घटना की जांच कराई गई है। छात्र के आंख गर्दन व जबड़ा के पास जख्म के पाए गए निशान से प्रथम दृष्टया छात्र की हत्या होना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका स्पष्ट पता चल पाएगा। जांच की जा रही है।
-सूर्यवीर कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, गुरपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।