वजीरगंज में दो गिरफ्तार, एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर धराया
थाना क्षेत्र बैलो और कोल्हना में मंगलवार को आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत 35 वर्षीय चन्दन कुमार और 42 वर्षीय बिजु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर विभिन्न मामलों में आरोप हैं। इसके...

थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलो और कोल्हना से मंगलवार को आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के साथ दर्ज प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि ग्राम बैलो से मार्च माह में दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त 35 वर्षीय चन्दन कुमार एवं कोल्हना से बीते वर्ष 2010 में दर्ज मामले के अभियुक्त 42 वर्षीय बिजु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनपर आर्म्स एक्ट के साथ अन्य दर्ज धाराओं का मामला दर्ज है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं मौलानगर से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया है, जिसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।