Bihar s Drug License System Faces Challenges as New ONDLS Portal Fails to Function बदली व्यवस्था तो दवा की नई दुकानों खोलने के लिए नहीं बन रहा लाइसेंस, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBihar s Drug License System Faces Challenges as New ONDLS Portal Fails to Function

बदली व्यवस्था तो दवा की नई दुकानों खोलने के लिए नहीं बन रहा लाइसेंस

बदली व्यवस्था तो दवा की नई दुकानों खोलने के लिए नहीं बन रहा लाइसेंस बदली व्यवस्था तो दवा की नई दुकानों खोलने के लिए नहीं बन रहा लाइसेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 19 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
बदली व्यवस्था तो दवा की नई दुकानों खोलने के लिए नहीं बन रहा लाइसेंस

एक अप्रैल से औषधि विभाग का वेबसाइट बदल गया है। बिहार सरकार का एक्सएलएन (एक्सटेंडेड लाइसेसिंगे लेबोरेट्री एंड लीगल नोड) पोर्टल बदलकर अब केंद्र सरकार का ओएनडीएलएस (ओएनडीएलएस आनलाइन नेशनल ड्रग्स लाइसेंस सिस्टम) पोर्टल हो गया है। पोर्टल नया तो हो गया लेकिन फिलहाल वह काम नहीं कर रहा है। इस कारण विभाग से लेकर दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। अप्रैल के 18 दिन बीत जाने के बाद भी नए पोटर्ल के काम नहीं करने परेशानी बनी हुई है। नया ओएनडीएलएस पोर्टल कब से काम करेगा इसकी स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। जिले में थोक व खुदरा करीब 1600 दवा दुकानें हैं। नया लाइसेंस लेने से लेकर रिनुअल तक का काम प्रभावित

दवा की नयी प्रतिष्ठान खोलने के लिए कई अन्य प्रक्रिया के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण औषधि विभाग से लाइसेंस लेना है। नयी दुकान के लिए लाइसेंस लेने या पुरानी का रिनुअल कराने के लिए पोर्टल पर आवेदन करने का नियम है। इसके बाद ही विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई होती है। लेकिन, अप्लाई नहीं हो रहा है और लोग परेशान हैं। गया जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नया पोर्टल काम नहीं कर रहा है। इस कारण पुराने दवा दुकानदारों का लाइसेंस रिनुअल नहीं हो रहा है। समय पर रिनुअल नहीं होने से परेशानी होगी। हालांकि चलान जमा कर दिया गया है। बताया कि जिले में अगर कोई व्यक्ति नयी दवा दुकान खोलने चाहे तो लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं हो रहा है। इस कारण फजीहत हो रही है। कब पोर्टल काम करेगा इसका अता-पता नहीं है।

अप्रैल से पहले हर माह करीब 30 नई दुकान के लिए होता था आवेदन

नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहला महीना अप्रैल के 18 दिन बीत गए। औषधि विभाग के पास शनिवार तक एक भी आवदेन नहीं आया है। ना तो रिनुअल के लिए और ना ही नया लाइसेंस लेने के लिए। यह स्थिति बस नया पोर्टल के काम नहीं करने के कारण उपजी हुई है। जबकि 1 एक अप्रैल से पहले जब बिहार सरकार का एक्सएलएन पोर्टल करता था तो नया लाइसेंस लेने के लिए प्रतिमाह करीब 25 आवेदन ऑनलाइन आते। इसी दर्जनों रिनुअल के लिए दर्जनों आवेदन आते थे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नई दुकान के लिए 214 लाइसेंस निर्गत किया गया था। सहायक औषधि नियंत्रक विजय कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से नए पोर्टल पर काम करना है। फिलहाल वह काम नहीं कर रहा है। इस वजह से इस माह अभी तक एक भी आवेदन नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।