Controversy Erupts After Patient s Death at Shubhkamna Hospital IMA Threatens Protest अस्पताल में हंगामा: आईएमए ने कहा इलाज में नहीं हुई लापरवाही, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsControversy Erupts After Patient s Death at Shubhkamna Hospital IMA Threatens Protest

अस्पताल में हंगामा: आईएमए ने कहा इलाज में नहीं हुई लापरवाही

शुभकामना अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही नहीं थी, बल्कि मरीज ने अपना इलाज सही से नहीं कराया। IMA ने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 20 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में हंगामा: आईएमए ने कहा इलाज में नहीं हुई लापरवाही

मामला शुभकामना हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे से है जुड़ा कहा तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तारी नहीं हुई तो काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम गया जी, निज संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के गया ब्रांच ने कहा है कि शुभकामना अस्पताल में मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। बल्कि मृतक स्वयं अपने इलाज में लापरवाही बरत रहे थे। पहले बताने के बाद भी उन्होंने पेस मेकर नहीं लगाया और ना ही सही तरीके से इलाज कराया। दरसअल, 16 मई को अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई थी। उसके बाद परिजनों ने हंगामा किया था।

मंगलवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आईएमए ने बताया कि सोमवार की उनकी आपात बैठक हुई। जिससें 16 मई को शुभकामना हार्ट हास्पिटल में हुई घटना पर चर्चा की गई। आईएमएम अध्यक्ष और अन्य चिकित्सकों ने कहा कि 16 मई को मरीज अरुण कुमार सिंह की मौत इलाज के क्रम में हुई। इसमें किसी प्रकार की डॉक्टर की लापरवाही नहीं हुई है। मरीज पिछले 2 साल से हार्ट फेलियर, शुगर व किडनी रोग से ग्रसित था। कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उनके यहां इलाजरत मरीज की मौत हो। प्रेस विप्ज्ञति में बताया गया कि भारतीय चिकित्सा संघ, गया ने यह निर्णय लिया है कि यदि पुलिस- प्रशासन नामित व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो सभी चिकित्सक घटना के प्रतिरोध में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर 24 घंटे चिकित्सा सेवा बंद कर देंगे। बैठक में सभी ने आईएमए के निर्णय का समर्थन किया। बैठक में डॉ. विजय जैन, आईएमए, गया जी शाखा के अध्यक्ष डा अशोक कुमार सिंह , सचिव डॉ विमलेंदु विमल, डॉ. रामसेवक प्रसाद सिंह, डॉ. डी के सहाय, डॉ. चौधरी लक्ष्मी नारायण, डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ. विश्वविजय सिंह, डॉ. रतन कुमार, डॉ. अमन सिन्हा, डा नीरज कुमार सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।