वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराना अनिवार्य
-जिला परिवहन विभाग नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन मालिकों को कर रहा जागरूक

वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए जिला परिवहन विभाग ने नुक्कड़ नाटक अभियान शुरू किया है। नुक्कड़ नाटक अभियान के माध्यम से वाहन मालिकों को जागरूक किया जा रहा है। जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन मालिकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के फायदे बताए जा रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराना क्यों अनिवार्य है। डीटीयू राजेश कुमार, एडीटीओ बेबी कुमारी, एमवीआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मियों की टीम जागरूकता अभियान में जुटे हैं। जिले के फतेहपुर, टनकुप्पा, चंदौती, पंचानपुर, डेल्हा,बोधगया रोड आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बताया गया कि आरसी में मोबाइल नंबर जुड़ने से सूचना और अलर्ट प्राप्त करने में जहां सुविधा बढ़ेगी वही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी। वाहनों की सुरक्षा और चोरी की स्थिति में भी मदद मिलेगी। अगर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन होने की स्थिति पर त्वरित सूचना प्राप्त होगी तथा डिजिटल दस्तावेजों की भी सुरक्षा मिलेगी। बताया गया कि लाइसेंस और वाहन पंजीकरण संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।