मासूम बच्चों को मिली माता-पिता की गोद
पश्चिम बंगाल में दो दंपतियों को दत्तक प्रक्रिया के तहत मासूम बच्चों की गोद मिली। डीएम डॉ. त्यागराजन ने बच्चों को सौंपते हुए कहा कि यह न केवल बच्चों के लिए नया जीवन है, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा है।...

मासूम बच्चों को मिली माता-पिता की गोद दत्तक प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल के दो दंपतियों को सौंपे गए बच्चे
डीएम की उपस्थिति में दोनों दंपत्तियों को दिए गए बच्चे
गया, प्रधान संवाददाता
दत्तक प्रक्रिया के तहत दो बच्चे अलग-अलग दंपत्तियों को सौंपे गए। मासूम बच्चों को माता-पिता की गोद मिल गई। शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने अपने हाथों से दो मासूम बच्चों की जिम्मेवारी सौंपी। मासूम बच्चों को पाने वाले पश्चिम बंगाल के दोनों दंपत्ती मौके पर भावूक हो उठे। उपस्थित लोगों के लिए भी यह एक भावनात्मक पल रहा। इस मौके पर डीएम ने कहा कि गोद ग्रहण न केवल बच्चों के लिए एक नए जीवन की शुरुआत है। बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है। हर बच्चे को प्यार, सुरक्षा और एक स्थायी परिवार मिलना चाहिए। डीएम ने दोनों दंपत्तियों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने अभिभावकों से कहा हर बच्चा हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है। उन्हें एक सुरक्षित और प्रेमपूर्ण परिवेश देना हम सबका कर्तव्य है। आज का दिन सिर्फ इन बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। बताया गया कि यह दत्तक प्रक्रिया विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान, गया और जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त प्रयास से पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। इस मौके पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अविनाश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी नीरज कुमार और विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वय अखिलेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।