Four people shot in Gaya Bihar amid corona lockdown two death Bihar police gaya police गया में चार लोगों को गोली मारी, दो की मौत , Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsगयाFour people shot in Gaya Bihar amid corona lockdown two death Bihar police gaya police

गया में चार लोगों को गोली मारी, दो की मौत

बिहार के गया जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में बुधवार की दोपहर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो गई। इस घटना के बाद घायलों को लेकर परिजन कोंच अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक...

Malay Ojha गया एक संवाददाता , Thu, 7 May 2020 10:11 AM
share Share
Follow Us on
गया में चार लोगों को गोली मारी, दो की मौत

बिहार के गया जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में बुधवार की दोपहर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो गई। इस घटना के बाद घायलों को लेकर परिजन कोंच अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के साथ सभी को गया रेफर कर दिया गया। 

अस्पताल ले जाने के क्रम में उदय शर्मा की मौत हो गई। वहीं गिरजेश कुमार कौशिक ने पीएमसीएच पटना में दम तोड़ दिया।  घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस कांड का मुख्य आरोपी राकेश यादव और संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में गोली से जख्मी हुए पक्ष के लोगों ने नौ लोगों का नाम बताया है। टीम बनाकर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।