गया में चार लोगों को गोली मारी, दो की मौत
बिहार के गया जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में बुधवार की दोपहर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो गई। इस घटना के बाद घायलों को लेकर परिजन कोंच अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक...

बिहार के गया जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में बुधवार की दोपहर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो गई। इस घटना के बाद घायलों को लेकर परिजन कोंच अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के साथ सभी को गया रेफर कर दिया गया।
अस्पताल ले जाने के क्रम में उदय शर्मा की मौत हो गई। वहीं गिरजेश कुमार कौशिक ने पीएमसीएच पटना में दम तोड़ दिया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस कांड का मुख्य आरोपी राकेश यादव और संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में गोली से जख्मी हुए पक्ष के लोगों ने नौ लोगों का नाम बताया है। टीम बनाकर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।