गया पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, तीन ऑटो बरामद
गया पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, तीन ऑटो बरामदगया पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्

गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के तीन ऑटो भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि गया स्टेशन के आसपास कुछ अपराधकर्मी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस उपाधीक्षक-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में विष्णुपद, चंदौती और डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया।
इस विशेष टीम ने डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास छापेमारी कर रौशन कुमार उर्फ बाबा, पिता स्व. बल्लू अहीर, निवासी पिंडबेची, थाना विष्णुपद, जिला गया को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चोरी किया गया ऑटो बरामद हुआ।
रौशन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने रौशन कुमार के साथ मिलकर दो ऑटो चुराए थे। इनमें से एक ऑटो को ₹10,000 में विष्णु कुमार नामक व्यक्ति को बेच दिया गया था जबकि दूसरे ऑटो की नंबर प्लेट बदलकर रौशन खुद चला रहा था।
इसके बाद दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र से विष्णु कुमार, पिता अशोक कुमार, निवासी तेलबिगहा, थाना कोतवाली, जिला गया को भी चोरी के एक ऑटो के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।