आईजी छत्रनील ने गया और नवादा जिले के आपराधिक कांडों की समीक्षा की
अपराध नियंत्रण का दिया सख्त निर्देश पुलिस पर हमले में शामिल से आरोपितों के खिलाफ

मगधरेंज के आईजी छात्रनील सिंह ने शनिवार को गया और नवादा जिले में आपराधिक घटनाओं, विशेषकर पुलिस पर हमले से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित जिलों के एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और एक जनवरी 2024 से अब तक दर्ज किए गए मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। आईजी ने कहा कि पुलिस पर हमला कानून व्यवस्था को चुनौती देने के समान है और ऐसे मामलों में संलिप्त अभियुक्तों को सख्त सजा दिलाना आवश्यक है। ताकि आम लोगों और पुलिस बल में विश्वास बना रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के तहत जिन मामलों में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं, उनमें त्वरित विचारण सुनिश्चित किया जाए ताकि अभियुक्तों को जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दी जा सके।
मगध क्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस पर हमले के मामलों की जिलावार समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। विशेष रूप से गया और नवादा जिले में दर्ज मामलों में तेजी लाने के लिए विशेष अभियोजन टीम गठित की जाएगी, जो कानूनी पहलुओं को शीघ्रता से पूरा करेगी।
आईजी ने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सतत निगरानी और गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे साक्ष्य संग्रहण की प्रक्रिया को वैज्ञानिक और विधिक मानकों के अनुरूप करें ताकि अदालत में मजबूत मुकदमा प्रस्तुत किया जा सके।
इस दौरान आईजी ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में चार्जशीट समय पर दाखिल की जाए और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही अभियोजन कार्य में तेजी लाकर न्यायिक प्रक्रिया को बाधारहित रूप से संपन्न किया जाए।
गया और नवादा जिलों के पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति से आईजी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कई मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
आईजी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस बल को पूरी तरह से संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने और आमजन को सुरक्षा का भरोसा देने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों में हत्या, लूट, अपहरण सहित अन्य संगीन मामलों की गहन जांच-पड़ताल की। आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा।
बैठक में गया एसएसपी आनंद कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1, नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया, डीएसपी विधि-व्यवस्था, डीएसपी वजीरगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, नवादा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।