Increase in Alcohol Smuggling During Wedding Season Leads to Major Busts 432 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई, दो गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIncrease in Alcohol Smuggling During Wedding Season Leads to Major Busts

432 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई, दो गिरफ्तार

432 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई, दो गिरफ्तार 432 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई, दो गिरफ्तार 432 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई, दो गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 12 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
432 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई, दो गिरफ्तार

शादी-विवाह के सीजन में शराब की तस्करी बढ़ गई है। तस्करों के ज्यादा सक्रिय होने के साथ ही उत्पाद विभाग ने भी जिले भर में कार्रवाई तेज कर दी है। जांच चौकी डोभी पर लगातार दूसरे दिन रविवार की रात अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दूसरी कार्रवाई में आमस में एक बाइक सवार युवक को आठ लीटर विदेशी शराब के साथ दबोचा गया। दोनों मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। लग्जरी कार पर लदी थी 162 लीटर विदेशी शराब उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि चेकपोस्ट सहित जिले भर में छापेमारी तेज कर दी गयी है।

इसी क्रम में समेतिक जांच चौकी,डोभी पर लगातार दूसरे दिन रविवार रात शराब लदी लग्जरी कार पकड़ी गयी। जांच दल ने शक के आधार पर झारखंड की ओर से आ रही कार रुकवायी। जांच में कार के सीटे के नीचे और डिक्की से 432 बोतल विदेशी शराब निकली। 162 लीटर शराब के साथ कार पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में परैया थाना क्षेत्र के मनझार गांव का सागर कुमार (चालक) और बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कुरमावा गांव निवासी राज कुमार को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में चेकपोस्ट के निरीक्षक रामप्रीति कुमार, प्रभात कुमार झा, एएसआई विक्की कुमार, दिलीप कुमार व विजय कुमार सहित जवान शामिल रहे। बताया कि शनिवार से पहले चेक पोस्ट पर 168 बोतल विदेशी शराब और 92 पीस बीयर की बोतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। आमस में शराब ले जा रहे बाइक सवार पकड़ाया सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग की दूसरी टीम ने आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड शेरे विहार होटल के पास एक बाइक सवार को पकड़ा गया। जांच में बाइक सवार के पास से 8.250 लीटर विदेशी शराब निकली। शराब के साथ इमामगंज थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा नगमा के रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में एएसआई रंजीत कुमार साह, मो. हाबिल व ओम प्रकाश प्रजापति सहित जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।