Inter-District Moinul Haque Football Tournament Kicks Off in Gaya Buxar vs Gaya Match Ends in Draw गया व बक्सर के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला ड्रा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInter-District Moinul Haque Football Tournament Kicks Off in Gaya Buxar vs Gaya Match Ends in Draw

गया व बक्सर के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला ड्रा

गया व बक्सर के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला ड्रागया व बक्सर के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला ड्रागया व बक्सर के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला ड्रागया व बक्सर के बीच पह

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 19 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
गया व बक्सर के बीच पहला फुटबॉल मुकाबला ड्रा

शहर के गांधी मैदान स्टेडियम में अंतर जिला मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शनिवार को गया व बक्सर के बीच पहला मैच खेला गया। इसमें दोनो टीमें एक-एक के बराबरी पर रही। मैच के दौरान दोनों टीमें लगातार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर प्रहार करते रहे। बक्सर की ओर से राकेश रंजन गया के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। मैच के 35वें मिनट में गया ने हिसाब किया बराबर

एक गोल से पिछड़ने के बाद भी गया के खिलाड़ियों का हौसला कम नहीं हुआ और लगातार आक्रमणक करते रहे। इसका परिणाम 35 में मिनट पर देखने को मिला जब बक्सर के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी के हाथो हैंडबॉल हुआ। इसके बाद गया की टीम को एक पेनल्टी किक मिला। पेनल्टी किक में गया के सूरज टोप्पो गोल बनाकर टीम को बराबरी पर ले आया। इस दौरान दर्शक लगातार गया टीम के हौसला बढ़ाने के लिए शोर करते रहे।

नगर आयुक्त ने टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

मैच के पहले गया नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग व अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान इनके साथ शहर के अन्य गणमान्य लोग भी साथ रहे और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। सचिव खतीब अहमद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मैच के निर्णायक शशि मोहन सिंह, कैलाश प्रसाद, रोशन कुमार गुप्ता और परवेज आलम रहे। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी ओलंपिक संघ मोती करीमी, संतोष कुमार छोटे, मसूद अख्तर, प्रकाश सोलंकी, राजू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज होगें दो मुकाबले

रविवार को टूर्नामेंट का दो मैच खेला जाएगा पहला मुकाबला पूर्व मध्य रेल व जहानाबाद के बीच खेला जायेगा। दूसरा मुकाबला गया व नालंदा के बीच होगा। यह टूर्नामेंट 25 अप्रैल तक चलेगा। गया के अलावा यहां बक्सर, जहानाबाद, नालंदा व रेलवे की टीम भाग ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।