टिकारी आईटीआई कैंपस में 21 को लगेगा रोजगार मेला
गया, कार्यालय संवाददाता। टिकारी के पंचानपुर रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में

टिकारी के पंचानपुर रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में 21 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार मेले लगेगा। यह मेला श्रम संसाधन विभाग, गया द्वारा आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और योग्य और इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। बड़ी कंपनी में युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। इस कंपनी में कुल 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹15,000 से ₹20,000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को ओवरटाइम, बस सुविधा, कैंटीन की सुविधा जैसी अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे।
रोजगार मेले में देश के विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, हरियाणा और बैंगलोर में युवाओं को मौका मिलेगा। शिविर में 50 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। इसके अलावा उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के जरिए बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।