माप-तौल विभाग की छापेमारी, 31 को दुकानदारों को नोटिस
माप-तौल विभाग की छापेमारी, 31 को दुकानदारों को नोटिस माप-तौल विभाग की छापेमारी, 31 को दुकानदारों को नोटिस

माप-तौल विभाग ने दुकानों की जांच के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू किया है। शनिवार को विभाग की विशेष टीम परैया बाजार पहुंची। यहां बाजार के विभिन्न इलाकों की करीब 51 दुकानों की जांच की। माप-तौल उपकरणों के साथ ही प्रमाण पत्र की जांच की गई। इसमें 31 दुकानदारों को नोटिस भी दी गई। सभी नोटिस वाले दुकानदार माप-तौल उपकरणों का सत्यापन कराने व प्रमाण पत्र लेने को कहा गया। दुबारा जांच में पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई। माप तौल निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि शनिवार को परैया बाजार के मेन रोड,टिकारी रोड व थाना रोड स्थित 51 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
किराना की 21, बर्तन की छह, मिठाई की 11 , पांच गल्ला दुकान, एक तेल मिल और एक छड़-सीमेंट के प्रतिष्ठान की जांच की गयी। इन दुकानों में माप-तौल उपकरणों व सत्यापन प्रमाण पत्र की जांच की गई। प्रमाण पत्र नहीं दिखाने वाले 31 दुकानों को नोटिस दी गयी। इनमें असत्यापित माप-तौल उपकरण का उपयोग करने वाले 18 और नवीनीकरण नहीं करवाने वाले 13 दुकानदार शामिल हैं। निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि बताया कि जो दुकानदार असत्यापित माप-तौल उपकरण का उपयोग कर रहें हैं वे अपने माप-तौल उपकरण का सत्यापन करवा लें। समय पर सत्यापन प्रमाण पत्र का रिन्युवल करवा लें। असत्यापित माप तौल उपकरण का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अब बिना माप-तौल उपकरणों की जांच व सत्यापन प्रमाण पत्र के दुकानों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।