कोंच में नए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया योगदान
कोंच थाना में रविवार को नए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने योगदान किया। उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर क्राईम कंट्रोल करने का लक्ष्य रखा है। हर पीड़ित की शिकायत का समाधान करने और न्याय...

कोंच थाना में रविवार को नए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने योगदान किया। इसके साथ ही उन्होंने थाना के कार्यरत एसआई, पुलिस बल व चौकीदारों से परिचय लिया। कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर क्राईम कंट्रोल करना मुख्य लक्ष्य होगा। थाना आने वाले हर पीड़ित की शिकायत का समाधान करने की कोशिश के साथ पुलिस के न्याय के प्रति विश्वास बढ़ाना भी एक लक्ष्य होगा। बता दें कि जिलास्तर पर हुए फेरबदल में कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह को गया शहर के कोतवाली थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं शैलेश कुमार को आमस से स्थानांतरण कर कोंच थानाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।