Protest Against High Electricity Bills in Chapra Village Imamganj Block कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन पर दिया धरना, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsProtest Against High Electricity Bills in Chapra Village Imamganj Block

कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन पर दिया धरना

इमामगंज प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के चपरा गांव के लोगों ने बिजली के अधिक बिल और कनेक्शन काटने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अनावश्यक रूप से भारी बिल भेजे गए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 29 March 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन पर दिया धरना

इमामगंज प्रखंड की छकरबंधा पंचायत के चपरा गांव के लोगों ने शनिवार को बिजली पावर सब स्टेशन पर बिल अधिक आने और कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इस संबंध कनेक्शन धरनार्थियों ने बताया कि मेरा अनुसूचित जाति का गांव है। यहां के गरीबों को बिजली विभाग के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। वे बताते हैं कि बिजली बिल अधिक आया हुआ है। हमलोग सुधारने के लिए एक साल से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी पदाधिकारी एक भी नहीं सुन रहे है। इधर जेईई सचिन कुमार के द्वारा बिना जांच पड़ालत किए गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिसे पूरा गांव दो दिन से अंधेरे में डूब हुआ है। ग्रामीण विक्टोरी भारती ने बताया कि मेरा बिना गलती के 70 हजार रुपया, उमेश भारती के 43 हजार, रामस्वरूप भारती के 35 हजार और महेश भारती के 48 हजार रुपए फाइन किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि कार्याल पर धरना प्रदर्शन किए जाने की मुझे सूचना नहीं है। इसकी जांच पड़ताल करने के बाद कुछ बता पाएंगे। इधर, धरनार्थियों का कहना है कि हमलोगों को कार्यालय में आने की सूचना मिलते ही जेईई और एसडीओ दोनों कार्यालय से फरार हो गए है। हमलोग को एक अधिकारी से दूरभाष पर जांच करने का आश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।