राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 22 बेंच गठित
राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल संचालन और मामले निष्पादन के लिए गया व्यवहार न्यायालय में 20 बेंच गठित की गई हैं। शेरघाटी अनुमंडल न्यायालय में भी 2 बेंच बनाई गई हैं। यह अदालत 10 मई को आयोजित होगी, जिसमें...

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन और समझौता के तहत मामले निष्पादन कराने के लिए गया व्यवहार न्यायालय में कुल 20 बेंच का गठन किया गया है। साथ ही शेरघाटी अनुमंडल न्यायालय में दो बेंच बनाया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को जिले के गया व्यवहार न्यायालय व शेरघाटी अनुमंडल कोर्ट में आयोजित होना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के सुनवाई के लिए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जजो व पैनल अधिवक्ताओं को निर्धारित बेंच में तैनाती की जा रही है। लोक अदालत के माध्यम से ज्यादातर मामलों का समझौता के माध्यम से निष्पादन पर जोर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।