सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी की दी जा रही ट्रेनिंग
फोटो-ट्रेनिंग लेती आंगनबाड़ी सेविकाएं की रैप पर।सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी की दी जा रही ट्रेनिंगसेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी की दी जा रही ट्रेनिंगस
आमस में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी की तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनर ब्लॉक को-ऑडिनेटर शशी कुमार, रीना कुमारी व वीणा कुमारी ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को आधारशील व नवचेतना के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है। बच्चों को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास कराने के प्रति जोर दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने आनेवाले बच्चों को पढ़ाई कराने के साथ उनके पोषण, शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास पर भी ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि बच्चों में पढ़ाई की वजह तनाव पैदा न हो सके।
इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल पर केन्द्र संचालन से संबंधित सभी मैटर अपलोड करने के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। यहां प्रखंड की सभी 111 सेविाएं ट्रेनिंग ले रही हैं। प्रभारी सीडीपीओ अभिषेक कुमार निशु के नेतृत्व में शुक्रवार से शुरू हुई सेविकाओं की ट्रेनिंग रविवार तक चलेगी। बेबी सिन्हा, संदरता, शीला, पुष्पा, सुप्रिया भारती, राधा, किरण आदि सेविकाएं ट्रेनिंग ले रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।