विधानसभा चुनाव को लेकर एडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर एडीएम परितोष कुमार ने प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की। सभी 94 बीएलओ ने भाग लिया। एडीएम ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए पार्टी अध्यक्षों से विचार-विमर्श...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को एडीएम परितोष कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर सभी 94 बीएलओ भी शामिल रहे। एडीएम ने अगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी की समीक्षा की। मौके पर शामिल सभी पार्टी अध्यक्षों से परिचय कर चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने की रणनीति पर विचार जाना। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम परितोष कुमार व संचालन बीडीओ अलिषा कुमारी ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी बीएलओ को एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटने की सख्त चेतावनी दी गईं। साथ ही मृत व बाहर रहने वाले वोटरों को मतदाता सूची से डीलीट करने का निर्देश दिया गया। अलावे सभी 94 बूथों पर बुनियादी सुविधा उपलब्त कराने व महिला वोटरों का नाम प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने को ले बीएलओ को सख्त निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में एडीएम परितोष कुमार, बीडीओ अलिषा कुमारी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, कांग्रेस अध्यक्ष शंभुशरण सिंह, उपाध्यक्ष मदन सिंह, भाजपा के जिला मंत्री बिनोद सिंह अन्य राजनीतिक दल के नेता सहित सभी 94 बीएलओ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।