नलजल योजना का मोटर खराब, गहराया जल संकट
चंदौती नगर के कंडी मुहल्ला में नल जल योजना का हाल खराब है। पिछले पांच महीने से मोहल्लावासी पानी की कमी झेल रहे हैं। खराब पंप के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान...

इन दिनों भीषण गर्मी शुरू हो गई है। लेकिन शहर के चंदौती नगर प्रखण्ड स्थित कंडी मुहल्ला में नल जल योजना का हाल खराब है। मोहल्लावासियों को पिछले पांच माह से पानी का संकट झेलने को विवश होना पड़ रहा है। नलजल योजना के तहत लगाए गए पम्प खराब है। मुहल्लावासियों द्वारा लगातार मांग किये जाने पर दो माह पूर्व विभाग के लोग खराब मोटर को खोलकर ले गए, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किये जाने से इस भीषण गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से लोगो का हालत और खराब है। ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना यहां दम तोड़ने लगी है। करीब 50 से ज्यादा घरों के लोग पीने के पानी के लिए परेशान है। सुनील कुमार, निरंजन कुमार, अशोक कुमार, सुषमा देवी ने बताया कि इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है। लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिला। नगर प्रखंड के वार्ड संख्या सात में नल जल योजना का कार्य किया गया था। लेकिन घर को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है।
कोट
कुछ तकनीकी प्रॉब्लम के कारण मोटर लगाने में विलंब हुआ है। मोटर लगाकर पानी सप्लाई बहाल करने की विभाग द्वारा प्रक्रिया तेज की गई है। एक-दो दिन के अंदर मोटर लगाकर पानी सप्लाई प्रारम्भ करा दिया जाएगा ताकि लोगो को पेयजल की समुचित सुविधा मिल सके।
- पंकज कुमार, जेई गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।